उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तीर्थनगरी की खूबसूरती पर बदनुमा दाग बना कूड़ाघर, युवाओं ने की शिफ्टिंग की मांग - rishikesh

ऋषिकेश में जागृति विकास मंच के बैनर तले कुछ युवाओं ने कूड़े घर को हटाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मांग न मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

कूड़े घर का युवाओं ने किया विरोध.

By

Published : Jul 25, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 11:31 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के बीचों-बीच स्थित कूड़ा घर को शिफ्ट करने को लेकर कुछ युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. जागृति विकास मंच के बैनर तले गुरुवार को कुछ युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि कई एकड़ में फैला ये कूड़ा घर तीर्थनगरी की खूबसूरती पर एक बदनुमा दाग जैसा हो गया है. साथ ही कूड़ा घर की वजह से इसके आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

कूड़े घर का युवाओं ने किया विरोध.

आंदोलनकारी युवाओं का कहना है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के बीचों-बीच बने कूड़ा घर के कारण बनखंडी, शांति नगर, हरिद्वार रोड, गोविंद विहार, गंगानगर, वारिस सहित आसपास के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि कूड़ा डंपिंग ग्राउंड न होने के कारण कई तरह की बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं.

पढ़ें:जल्द रिटायर किये जाएंगे नाकाबिल कर्मचारी, मुख्य सचिव ने आदेश किया जारी

आंदोलनकारी अरविंद हटवाल का कहना है कि यह कूड़ा घर ऋषिकेश के लिए बदनुमा दाग बन गया है. उन्होंने कहा कि जब तक इस कूड़े को डंपिंग ग्राउंड में शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अरविंद ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग नहीं मानी जाती तो वे सभी लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

Last Updated : Jul 25, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details