ऋषिकेश: तीर्थनगरी के बीचों-बीच स्थित कूड़ा घर को शिफ्ट करने को लेकर कुछ युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. जागृति विकास मंच के बैनर तले गुरुवार को कुछ युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि कई एकड़ में फैला ये कूड़ा घर तीर्थनगरी की खूबसूरती पर एक बदनुमा दाग जैसा हो गया है. साथ ही कूड़ा घर की वजह से इसके आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
आंदोलनकारी युवाओं का कहना है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के बीचों-बीच बने कूड़ा घर के कारण बनखंडी, शांति नगर, हरिद्वार रोड, गोविंद विहार, गंगानगर, वारिस सहित आसपास के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि कूड़ा डंपिंग ग्राउंड न होने के कारण कई तरह की बीमारियां भी तेजी से फैल रही हैं.