ऋषिकेष: यूथ कांग्रेस जिले में 15 जनवरी को चेतना रैली करने जा रही है. इस रैली के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार को चेताने जा रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार में बेरोजगारी की दर में दोगुना इजाफा हुआ है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हुई है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रही है. बीजेपी सरकार की नीतियों से युवा त्रस्त हैं और उनका लगातार उत्पीड़न हो रहा है. जिसके विरोध में सरकार को चेताने के लिए ऋषिकेश के यूथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नगर निगम से त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ तक और वापस नगर निगम तक पैदल पदयात्रा करेंगे.