उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रदेश में बेरोजगारी से जूझ रहे युवा, यूथ कांग्रेस सरकार को चेताने के लिए निकालेगी रैली - भाजपा सरकार को चेताने के लिए रैली

प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के कारण यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार को नींद से जगाने के लिए रैली का आयोजन कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां पर लगातार नौकरियां समाप्त होती जा रही है.

youth congress will rally
भाजपा सरकार को चेताने का काम करेगी यूथ कांग्रेस.

By

Published : Jan 14, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 9:39 PM IST

ऋषिकेष: यूथ कांग्रेस जिले में 15 जनवरी को चेतना रैली करने जा रही है. इस रैली के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार को चेताने जा रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार में बेरोजगारी की दर में दोगुना इजाफा हुआ है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हुई है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रही है. बीजेपी सरकार की नीतियों से युवा त्रस्त हैं और उनका लगातार उत्पीड़न हो रहा है. जिसके विरोध में सरकार को चेताने के लिए ऋषिकेश के यूथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नगर निगम से त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ तक और वापस नगर निगम तक पैदल पदयात्रा करेंगे.

भाजपा सरकार को चेताने का काम करेगी यूथ कांग्रेस.

यह भी पढ़ें:ड्रोन से होगी मगरमच्छ-घड़ियालों की गिनती, ऐसा करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी सरकार शायद इस चेतना यात्रा से जाग जाए और युवाओं के लिए कुछ करें. उनका कहना है कि अगर सरकार इस रैली के बाद भी नहीं चेतती है, तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 14, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details