उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश: अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - ऋषिकेश कोतवाली पुलिस

ऋषिकेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत गुरूवार को पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज करके भेजा जेल.

Rishikesh news
अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 6, 2019, 12:05 AM IST

ऋषिकेश:देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा अभियान के तहत ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए एक युवक को गुलरानी फॉर्म श्यामपुर से गिरफ्तार किया. युवक के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. ऋषिकेश पुलिस अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा रही है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि, अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरूवार को अभियान के तहत एक युवक की गिरफ्तारी हुई है जो कच्ची शराब की तस्करी कर रहा था. पकड़े आरोपी का नाम तेज बहादुर है जो कि श्यामपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंःकानून की खामियां ही अपराधियों के लिए साबित हो रही 'संजीवनी', तेज हुई बदलाव की मांग

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस के द्वारा आगे भी लगातार इसी तरह से अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details