ऋषिकेश: एजेंसी मालिक को विश्वास में लेकर लाखों का फ्रॉड करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी मालिक के शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि अलक्षेंद्र सिंह पुत्र उपेंद्र ने थाना मुनी की रेती ने एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उसने बताया कि ऑटो गैलरी में सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्त गिरीश चौधरी पुत्र प्रभु दयाल चौधरी ने विश्वास में लेकर जमीन के मामले में धोखाधड़ी की है. होटल, कार खरीदकर 87 लाख रुपए गबन करने तथा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आरोप लगाए.