उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का सही उपयोगः युवाओं ने अपनी पॉकेट मनी से बदल दी गांव की तस्वीर, सभी कर रहे खूब सराहना - युवाओं ने गांव को दिया सुंदर रूप

ऋषिकेश के गढ़ी श्यामपुर के ग्रामीण युवाओं ने लॉकडाउन में अपनी पढ़ाई के बाद समय निकालकर गांव में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई करने का काम कर रहे हैं. गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण करने आए ग्राम विकास अधिकारी ने युवाओं की खूब तारीफ की और उनका मनोबल बढ़ाया.

rishikesh news
युवा खुद ही पुल पेंट कर गांव को बना रहे सुंदर.

By

Published : Jun 3, 2020, 2:56 PM IST

ऋषिकेश:इन दिनों कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में छात्रों ने अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. यहां के छात्रों और युवाओं ने मिलकर अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया है. छात्रों और युवाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने पॉकेट मनी से गांव में रंगाई-पुताई का काम कर रहे है.

बता दें कि ऋषिकेश के गढ़ी श्यामपुर के रहने वाले छात्र और युवाओं ने खाली समय में अपने गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाया है. ग्रामीणों ने अपने पॉकेट मनी से गांव में रंगाई-पुताई करने का काम कर रहे हैं. युवाओं के इस कार्य को लोग खूब सराह रहे हैं. युवाओं ने गांव के दशकों पुराने जंग लगे पुल को पेंट कर उसे खूबसूरत बना दिया है. ऐसे में अधिकारी भी इनकी खूब तारीफ कर सभी को सीख लेने की बात कर रहे हैं.

युवा खुद ही पुल पेंट कर गांव को बना रहे सुंदर.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कोविड-19, अन्य मुद्दों पर बात की

इतना ही नहीं गांव में विकास कार्यों का निरक्षण करने आए ग्राम विकास अधिकारी ने भी युवाओं की खूब तारीफ की और युवाओं को शाबासी देकर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अब सभी को गढ़ी श्यामपुर के युवाओं से सीख लेना चाहिए और खुद ही अपने आस-पास के क्षेत्र को खूबसूरत और स्वच्छ बनाना चाहिए, जिससे सभी स्वच्छ और सुंदर माहौल में जी सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details