ऋषिकेश:कोरोना महामारी के समय में फ्रंट लाइन में रहकर पुलिस कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनको फिट रखने के लिए सड़क पर अब योग की शिक्षा दी जा रही है. जिले के योगाचार्य लक्ष्मीनारायण जोशी हर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह क्लास देने का काम कर रहे हैं. वह 21 मई से 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दिन तक लगातार पुलिसकर्मियों को योगा अभ्यास कराएंगे.
लॉकडाउन में जनसुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए ऑन ड्यूटी योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भीषण गर्मी और कई घंटों तक चौराहों पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को ऋषिकेश में योगाचार्य लक्ष्मीनारायण जोशी विभिन्न योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके लिए उन्होंने 'सुरक्षा' कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसके तहत प्रथम चरण में ऋषिकेश कोतवाली के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
पुलिसकर्मियों को सिखाया जा रहा है योगा. यह भी पढ़ें:सैनिटाइजेशन के लिए मुनि की रेती नगरपालिका ने खरीदीं सात हाईटेक मशीनें
वहीं अगले चरण में आस-पास के क्षेत्रों के जवानों को भी योगाचार्य ने संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बाद योग का प्रशिक्षण देने की बात कही है. योगाचार्य लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि उन्होंने लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए चार योगासन तैयार किए हैं. लगातार ड्यूटी करने से पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव, एड़ी में दर्द, कमर में दर्द जैसी परेशानियां होती हैं.
इस तरह के दर्द से निजात पाने के लिए इन योगासनों को करने से पुलिस कर्मी फिट रहेंगे और अपनी ड्यूटी देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण में इसकी शुरुआत ऋषिकेश कोतवाल से की गई है. अगले चरण में टिहरी, पौड़ी के साथ-साथ अन्य थानों की पुलिसकर्मियों को भी योगाभ्यास कराया जाएगा.