ऋषिकेश: विद्युत विभाग के ठेकेदार लगातार श्रमिकों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 58 नेपाली फार्म के पास सड़क चौड़ीकरण को देखते हुए विद्युत लाइन शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है. मगर यहां विद्युत पोलों पर काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कोई उपकरण मुहैया नहीं करवाये गए हैं. जिसके कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 सड़क चौड़ीकरण एवं फ्लाईओवर का कार्य प्रगति पर है. जिसके चलते विद्युत पोलों को सड़क के एक ओर से दूसरी ओर शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है. यहां बिजली के खंभों पर चढ़कर काम करने वाले श्रमिकों को ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए हैं. सुरक्षा उपकरण के अभाव में किसी भी श्रमिक के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है, बावजूद इसके श्रम विभाग इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.