उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वन्यजीव और मानव संघर्ष को रोकने के लिए वन कर्मी कर रहे ये काम - वनकर्मियों को आपात संकट से निपटने के गुण सिखाए गए

जिले में मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने नई पहल शुरू की है. पार्क महकमे की ओर से वन कर्मियों को सघन आबादी से सटे वन क्षेत्रों में वन्यजीवों के आतंक के दौरान आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं.

wildlife and human conflict
राजाजी टाइगर रिजर्व दे रहा है वन कर्मियों को ट्रेनिंग

By

Published : Jan 12, 2020, 11:38 PM IST

ऋषिकेश: मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने पहल शुरू की है. पार्क महकमे द्वारा वन कर्मियों को सघन आबादी से सटे वन क्षेत्रों में वन्यजीवों के आतंक के दौरान आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं.

जनपद के पार्क मोतीचूर रेंज में विशेषज्ञों द्वारा वन कर्मियों को आपात संकट से निपटने के गुर सिखाए गए. अधिकारियों के अनुसार पार्क की गोहरी, मोतीचूर रेंज सबसे ज्यादा संवेदनशील है. सघन आबादी के चलते गुलदार का सबसे ज्यादा संकट यहां बना रहता है. प्रथम चरण में वनकर्मियों को आपात संकट से निपटने के टिप्स बताए गए.

राजाजी टाइगर रिजर्व दे रहा है वन कर्मियों को ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें:जूते के लेस से लटका मिला बुजुर्ग का शव, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

जल्द ही दूसरे चरण में पार्क से सटे आबादी में रहने वाले लोगों और विकास समितियों को भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा. दरअसल, रायवाला और उसके आस-पास के क्षेत्र में आए दिन वन्यजीव और मानव के बीच हो रहे संघर्ष के मामले सामने आते रहते हैं. यही कारण है कि वन विभाग ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details