ऋषिकेश: मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व ने पहल शुरू की है. पार्क महकमे द्वारा वन कर्मियों को सघन आबादी से सटे वन क्षेत्रों में वन्यजीवों के आतंक के दौरान आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं.
जनपद के पार्क मोतीचूर रेंज में विशेषज्ञों द्वारा वन कर्मियों को आपात संकट से निपटने के गुर सिखाए गए. अधिकारियों के अनुसार पार्क की गोहरी, मोतीचूर रेंज सबसे ज्यादा संवेदनशील है. सघन आबादी के चलते गुलदार का सबसे ज्यादा संकट यहां बना रहता है. प्रथम चरण में वनकर्मियों को आपात संकट से निपटने के टिप्स बताए गए.