ऋषिकेश:ऋषिकेश के ग्रामसभा ठाकुरपुर के निवासियों में बंगाला नाले की वजह से काफी खौफ रहता है. बंगाला नाला एक बरसाती नाला है जो कि मॉनसून में अपना रौद्र रूप दिखाता है. नाले से प्रभावित बुजुर्गों का कहना है कि बरसात शुरू होते ही उनके भीतर डर बना रहता है. बुजुर्गों ने कई बार प्रशासन ने गुहार लगाई, लेकिन किसी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया.
बता दें कि ऋषिकेश के पास ग्राम सभा ठाकुरपुर बंगाला नाले से लगती हुई है. हर साल मॉनसून में ग्रामीणों को खेती की जमीन और घर बह जाने का डर सताता रहता है. गौर हो कि कई सालों से ग्रामीणों की मांग है कि बंगाला नाले के उफान को रोकने के लिए नाले के किनारे पुस्ता और सुरक्षा दीवार का इंतजाम किया जाए. आलम यह है कि इन ग्रामीणों की कई सालों से चल रही मांग को सुनने वाला कोई नहीं है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के सामने रखी है.
लोगों को सता रहा बरसाती नाले से तबाही का डर. यह भी पढ़ें:यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर
ग्रामीण महिला बिंद्रा देवी का कहना है कि बारिश के मौसम में दिन-रात भय के साये में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द नाले में पुस्ता लगाया जाए जिससे खतरा कम हो सके. साथ ही किसान लाखी राम का कहना है कि साल 1968 में 5 बीघा जमीन खरीदी थी, जो कि बंगाला नाले में बह गई और अब मात्र 3 बीघा बची है. उन्होंने बताया कि कई सालों से सिचाईं मंत्री से लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ. जिसके बाद अब जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान से गुहार लगाई गई है.
वहीं जिला पंचायत सदस्य ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को नाले में सुरक्षा दीवार बनवाने के लिए पत्राचार कर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.