उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चार धाम यात्रा में आवारा जानवरों की वजह से आएंगी मुश्किलें, निगम के पास नहीं कोई प्लान - rishikesh

नगर निगम के पास आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं है. जिससे चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता.

आवारा पशुओं के लिए नहीं है कांजी हाउस की व्यवस्था.

By

Published : May 2, 2019, 8:47 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण ट्रैफिक जाम लग जाता है और दुर्घटना भी हो जाती है. वहीं, नगर निगम के पास आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु आगामी 7 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकते हैं.

आवारा पशुओं के लिए नहीं है कांजी हाउस की व्यवस्था.

स्थानीय पार्षद देवेंद्र प्रजापति का कहना है कि तीर्थयात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अगर समय रहते आवारा पशुओं को सड़कों से नहीं हटाया गया, तो स्थानीय लोगों के साथ-साथ लाखों श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं, मेयर अनीता ममंगाई ने कहा कि निगम के पास कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते आवारा पशुओं को नहीं हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा भूमि चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है. भूमि चिन्हित होते ही आवारा पशुओं को सड़कों से हटाकर वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details