उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग के लिए आगे आये उत्तराखंड के 'सियासी सूरमा'

प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सियासी सूरमा आगे आए हैं.

uttarakhand-leaders-gave-aid-money-regarding-corona-virus
कोरोना से जंग के लिए आगे आये उत्तराखंड के 'सियासी सूरमा'

By

Published : Mar 23, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 8:34 AM IST

ऋषिकेश: देश और दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश में भी इसे देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है. हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कोरोना से निपटने के लिए आगे आ रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष मिल जुलकर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक', विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और हरीश धामी ने राहत राशि देने का एलान किया है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वैश्विक संकट के दौर में कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से बचाव और स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से 50 लाख रुपये देने का एलान किया है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को किसी भी प्रकार की चिकित्सा आवश्यकता पड़ने पर जन सुविधा के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को उपयोग करने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में मैं अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार को सांसद निधि से 50 लाख रुपये स्वीकृत कर रहा हूं.

वहीं, प्रदेश में भी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी सदस्यों को अपनी निधि से इस मद में धनराशि देने की बात कही थी. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को जारी किए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस निधि से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी उपकरण, मास्क और सैनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा भाजपा विधायक गणेश जोशी ने भी कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को दी.

पढ़ें- उत्तराखंड लॉकडाउनः आज से सुबह केवल 3 घंटे के लिए ही खुलेंगी दुकानें

इसी कड़ी में कांग्रेस के तेज-तर्रार नेता और धारचूला विधायक हरीश धामी भी आगे आये हैं. धामी ने कोरोना से लड़ने के लिए पहले 20 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. धामी ने अपने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा था कि अपने विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले हॉस्पिटलों में स्वास्थ्य सेवाएं, कोरोना से निपटने हेतू जरूरी उपकरणों के लिए वे 20 लाख रुपए दे रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए विभाग को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है. क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने जनता कर्फ्यू की सराहना करते हुए आगे भी जनता कर्फ्यू जारी रखने का संकल्प लिया है. उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को 30 लाख की धनराशि देने की घोषणा की है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details