ऋषिकेश: देश और दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश में भी इसे देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है. हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कोरोना से निपटने के लिए आगे आ रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष मिल जुलकर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक', विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और हरीश धामी ने राहत राशि देने का एलान किया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वैश्विक संकट के दौर में कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से बचाव और स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से 50 लाख रुपये देने का एलान किया है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को किसी भी प्रकार की चिकित्सा आवश्यकता पड़ने पर जन सुविधा के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को उपयोग करने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में मैं अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार को सांसद निधि से 50 लाख रुपये स्वीकृत कर रहा हूं.
वहीं, प्रदेश में भी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी सदस्यों को अपनी निधि से इस मद में धनराशि देने की बात कही थी. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को जारी किए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस निधि से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी उपकरण, मास्क और सैनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा भाजपा विधायक गणेश जोशी ने भी कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को दी.