उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राज्यपाल की रिपोर्ट फिर से आई कोरोना पॉजिटिव, सर्दी जुकाम की भी शिकायत - Baby Queen Maurya has cold

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की एम्स में की गई कोरोना टेस्ट की जांच पॉजिटिव आई है, इसके साथ ही राज्यपाल को सर्दी जुकाम की भी शिकायत है. एम्स के पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

ऋषिकेश
राज्यपाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Nov 25, 2020, 7:33 PM IST

ऋषिकेश: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का देहरादून के बाद अब एम्स ऋषिकेश में किया गया टेस्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. हैरानी की बात यह है कि पहले उनकी स्थिति सामान्य थी, लेकिन अब उन्हें सर्दी जुकाम की भी शिकायत बताई जा रही है. हालांकि, एम्स के चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है, लेकिन सामान्य के बाद एकाएक जुकाम की बात सामने आने से चिंताएं जरूर बढ़ गई है.

आज एम्स प्रशासन की ओर से राज्यपाल की हेल्थ बुलेटिन जारी की गई, जिसमें डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को बीते सोमवार एम्स लाया गया था. उन्हें भर्ती करने के बाद सीटी स्कैन से लेकर तमाम तरह की स्वास्थ्य जांच की गई है. एहतियात के तौर पर एम्स में राज्यपाल का कोरोना टेस्ट भी किया गया. बुधवार को राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट आई है, जिसमें भी वह कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं.

ये भी पढ़ें:करंट लगने से झुलसा प्रभु मौत से लड़ने को मजबूर, सरकार के दावों की खुली पोल

एम्स के पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम लगातार न सिर्फ उनका इलाज कर रही है, बल्कि उनकी हालत की पल-पल की अपडेट भी एम्स प्रशासन को दे रही है. एम्स डीन ने दावा किया कि राज्यपाल जल्द ही स्वस्थ होकर राजभवन लौटेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details