ऋषिकेश: धनतेरस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां उन्होंने पौधारोपण किया. इसके बाद सीएम ने गंगा के किनारे आयोजित होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया. वहीं, गंगा आरती कर सीएम त्रिवेंद्र देहरादून के लिए रवाना हो गए.
परमार्थ निकेतन पंहुचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्र कल्याण के लिए गंगा से प्रार्थना की. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड श्रद्धा, विश्वास और आस्था की भूमि है. यहीं से भारत की संस्कृति का सृजन होता है. भारत की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि हम सभी को ईश्वर पर विश्वास है.