उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

परमार्थ निकेतन पहुंचे मुख्यमंत्री, पौधारोपण कर गंगा आरती में लिया हिस्सा - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत परमार्थ निकेतन

धनतेरस के मौके पर प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां सीएम ने पौधारोपण किया और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.

धनतेरस पर ऋषिकेश पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र.

By

Published : Oct 25, 2019, 11:38 PM IST

ऋषिकेश: धनतेरस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे. जहां उन्होंने पौधारोपण किया. इसके बाद सीएम ने गंगा के किनारे आयोजित होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लिया. वहीं, गंगा आरती कर सीएम त्रिवेंद्र देहरादून के लिए रवाना हो गए.

धनतेरस पर ऋषिकेश पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र.

परमार्थ निकेतन पंहुचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्र कल्याण के लिए गंगा से प्रार्थना की. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड श्रद्धा, विश्वास और आस्था की भूमि है. यहीं से भारत की संस्कृति का सृजन होता है. भारत की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि हम सभी को ईश्वर पर विश्वास है.

पढ़ें:वन कर्मियों को बड़ी राहत, अब जानवरों के हमले में 15 लाख मुआवजा देने का प्रस्ताव

सीएम त्रिवेंद्र ने आगे कहा कि आज हमारे तमाम साधु-संत पर्यावरण, वृक्षारोपण और नदियों की स्वच्छता की बात करते हैं, जिस कारण पूरे देश में एक वातावरण बना है. सीएम ने कहा कि भारत समय पर जागा है. अब गंगा ही नहीं बल्कि भारत की हर नदी निर्मल और अविरल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details