उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश: सिंधी धर्मशाला में एक विवाहिता ने प्रेमी संग लगाई फांसी - ऋषिकेश के सिंधी धर्मशाला

ऋषिकेश के सिंधी धर्मशाला में बिना किसी पहचान पत्र के ठहरे एक शादीशुदा महिला और एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

ऋषिकेश के सिंधी धर्मशाला में दो शव बरामद.

By

Published : Aug 1, 2019, 8:00 PM IST

ऋषिकेश:गुरुवारकोशहर के सिंधी धर्मशाला में एक शादीशुदा महिला और युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद मिला है.

ऋषिकेश के सिंधी धर्मशाला में दो शव बरामद.

यह भी पढ़ें:सड़क हादसों पर पुलिस महकमा सख्त, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

ऋषिकेश वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह सिंधी धर्मशाला के बंद कमरे में एक युवक व शादीशुदा महिला का शव पंखे से लटका मिला. मृतक युवक का नाम जगजीत है जो कि अमृतसर का रहने वाला है. वहीं महिला का नाम सपना है जो कि गुड़गांव की रहने वाली है. पुलिस को इनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा है कि दोनों ने अपनी मर्जी से यह कदम उठाया है.

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस को दोनों की आत्महत्या का कोई अन्य कारण नहीं पता चला पाया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:रुड़की: मुठभेड़ में दो शार्प शूटर दबोचे, आधुनिक हथियार बरामद

वहीं मनोज नैनवाल ने बताया कि नियमों का पालन न करते हुए बिना किसी पहचान पत्र के ही धर्मशाला में कमरा दिया गया था. यही कारण है कि पुलिस ने धर्मशाला का चालान कर 10 हजार रुपए नकद वसूले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details