ऋषिकेश:ऑपरेशन स्माइल के तहत उत्तराखंड पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवाया है. बीते रोज उत्तराखंड पुलिस ने डेढ़ साल से परिवार से बिछड़े इन दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस ने जिन बच्चों को उनके परिवार से मिलाया वे फिरोजाबाद (यूपीः और सिरमौर (हिमाचल) के रहने वाले हैं.
चेहरों पर मुस्कान ला रहा ऑपरेशन स्माइल, दो नाबालिग बच्चों को परिजनों से मिलाया - Uttarakhand Police
ऑपरेशन स्माइल के माध्यम से कई परिवारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में माता पिता से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार तक वापस पहुंचाया. सब इंस्पेक्टर केके सिंह की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन बच्चों को उनके परिवार से मिलाया.
उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन स्माइल के माध्यम से कई परिवारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में माता-पिता से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार तक वापस पहुंचाया. सब इंस्पेक्टर केके सिंह की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन बच्चों को उनके परिवार से मिलाया. बच्चों के मिलने पर उनके परिजन भावुक हो गए. उन्होंने नम आंखों से पुलिस का धन्यावाद दिया.
उत्तराखंड में ऑपरेशन स्माइल के तहत चलाये जा रहे अभियान में पुलिस की एक टीम लगातार क्षेत्र के खोए हुए बच्चों की खोजबीन में जुटी हुई है. ये टीम नन्हें बच्चों की खोज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. अब तक ऑपरेशन स्माइल के तहत करीब 10 बच्चों को पुलिस ने उनके परिवार से मिलाया गया है.