ऋषिकेश: कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान राज्य में ट्रांसपोटर्स को टैक्स में किसी तरह की राहत नहीं दी जा रही है. ऐसे में ट्रांसपोटर्स में सरकार के खिलाफ नाराजी हैं. इस दौरान आज उत्तराखंड के सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने ऋषिकेश में एक बैठक की. जिसमें उन्होंने सरकार से टैक्स में छूट देने की मांग की है.
ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार ने टैक्स में किसी तरह की छूट नहीं दी है, बल्कि उनसे पैनल्टी ली जा रही है. यही नहीं सभी ट्रांसपोर्ट स्वामियों ने ऋषिकेश में आयोजित बैठक में देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरह का टैक्स लिए जाने पर भी खासी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने देशभर में एक ही तरह का टैक्स लिए जाने के साथ ही वाहनों में स्पीड गवर्नर और जीपीएस की अनिवार्यता, हाइवे टैक्स, ट्रकों को पहाड़ और मैदान में जाने की छूट, इंश्योरेंस में छूट को भी खत्म करने की मांग उठाई है.