ऋषिकेश:उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को सौर ऊर्जा के माध्यम से जगमग करने की तैयारी की जा रही है. जिसकी जिम्मेदारी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपी गई है. इसके तहत यूपी में 1800 मेगावाट के सोलर पार्क को विकसित करने के लिए बाकायदा THDC के साथ उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण को मिलाकर THDC-UPNEDA सोलर पावर लिमिटेड यानी TUSP का गठन भी कर दिया गया है.
9000 करोड़ की योजना से जगमग होगा उत्तर प्रदेश. पढ़ें-उत्तराखंड: UJVNL में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के आदेश
दरअसल, केंद्र सरकार की 'सोलर पॉलिसी-2019' के तहत महत्वकांक्षी सोलर पार्क स्कीम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 1800 मेगावाट के 'अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क' को विकसित किया जाना है. THDC के मुताबिक यूपी के ललितपुर, जालौन, झांसी, बुंदेलखंड और मिर्जापुर आदि जिलों में सोलर पार्क विकसित करने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. जिसका लीज रेंट भी संबंधित जिलाधिकारियों ने तय कर दिया है.
वहीं, THDC अब जल्द ही करीब 9000 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट से संबंधित भूमि के स्वामियों और यूपी सरकार के साथ जमीन के इस्तेमाल के लिए लीज अनुबंध कर काम आगे बढ़ाएगा.