उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सीएम तीरथ से मिले THDC के सीएमडी, कॉरपोरेशन की भावी योजना से कराया अवगत

विजय गोयल को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का सीएमडी बनाया गया है. इसी कड़ी में उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

thdc cmd vijay goyal
विजय गोयल

By

Published : May 25, 2021, 10:07 PM IST

ऋषिकेशः टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विजय गोयल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से विद्युत उत्पादन और कॉरपोरेशन के सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की.

देहरादून में मुलाकात के दौरान सीएमडी विजय गोयल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कॉरपोरेशन की तमाम विद्युत परियोजना के बाबत विस्तार से जानकारी दी. कॉरपोरेशन के सीएसआर फंड से किए जा रहे जनहित के कार्यों से भी अगवत कराया. साथ ही बताया कि सीएम ने राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन और टीएचडीसीआईएल की तकनीकी विशेषज्ञता के मद्देनजर संभव सहयोग को भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने CM को लिखा पत्र, कोरोना काल में 6 महीने तक फ्री राशन देने की मांग

बता दें कि टीएचडीसीआईएल देश में एक अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनी है. टिहरी और बांध के अलावा गुजरात के पाटन व द्वारका, यूपी और केरल में भी कॉरपोरेशन की परियोजना से लगातार विद्युत उत्पादन किया जा रहा है. वहीं, इस मौके पर टीएचडीसी के निदेशक तकनीकी आरके विश्नोई भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details