उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश: 21 अक्टूबर दोपहर तक सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे टैंपो, जानिए वजह

विक्रम मालिकों और चालकों ने आरोप लगाया कि ई-रिक्शा गली मोहल्ले छोड़कर हाईवे पर यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं. जिससे टैंपो चालकों की आय पर फर्क पड़ रहा है. उन्होंने हाईवे पर चलने वाली ई-रिक्शाओं का विरोध करने का निर्णय बैठक में लिया.

Vikram tempo union uttarakhand
Vikram tempo union uttarakhand

By

Published : Oct 18, 2021, 12:12 PM IST

ऋषिकेश: 21 अक्टूबर को यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं और टैंपो से सफर करने का इरादा है तो जरा सतर्क हो जाएं. यह खबर आपके लिए अहम है. इस दिन टैंपो का संचालन दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर नहीं होगा.

दरअसल, उत्तराखंड विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें विक्रम मालिकों और चालकों ने आरोप लगाया कि ई-रिक्शा गली मोहल्ले छोड़कर हाईवे पर यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं. जिससे टैंपो चालकों की आय पर फर्क पड़ रहा है. उन्होंने हाईवे पर चलने वाली ई-रिक्शाओं का विरोध करने का निर्णय बैठक में लिया.

पढ़ें-Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'

एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को सभी चालक मालिक 12 बजे तक अपने-अपने टैंपो सड़क पर नहीं उतारेंगे. वहीं, सुबह तपोवन स्थित टैंपो कार्यालय में एकत्रित होकर चालक और मालिक जुलूस निकालते हुए एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश पहुंचेंगे और जहां एआरटीओ को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिसमें ई-रिक्शा को हाईवे से हटाने की मांग की जाएगी. वहीं, जो टैंपो चालक मालिक इस आंदोलन में साथ नहीं देगा, उसे यूनियन की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से 15 दिनों के लिए वंचित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details