ऋषिकेश: चंद्रभागा पुल से ब्रह्मानंद मोड़ तक जीरो जोन घोषित किए जाने से शहर के टेंपो और ई रिक्शा चालक नाराज हो गए. उन्होंने टिहरी पुलिस प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अपने अपने वाहन सड़क से हटा लिए. अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी. इससे घबराए प्रशासन ने आनन-फानन में उनसे वार्ता की.
रूट प्रतिबंधित किए जाने से चालक नाराज: पंचक खत्म होने के बाद कांवड़ियों की संख्या एकाएक लाखों में पहुंच गई है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश में ब्रह्मानंद मोड़ से चंद्रभागा पुल तक सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस वजह से टेंपो और ई रिक्शा चालक नाराज हो गए. चालकों ने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा के दौरान उनके व्यवसाय को ठप करने का प्रयास प्रशासन कर रहा है. जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
प्रशासन पर लगाया वादे से मुकरने का आरोप: कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कई बैठकों में जो निर्णय लिए गए, प्रशासन उनका खुद उल्लंघन कर रहा है. टेंपो चालकों की हड़ताल होने से सड़कों पर सबसे ज्यादा परेशानी लोकल सवारियों को उठानी पड़ रही है. अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी भटकते हुए देखा जा रहा है. कांवड़ियों को भी अपने अपने गंतव्य पर जाने के लिए भटकते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ें: शहरी विकास मंत्री के शहर में गंदगी से परेशान जनता, पार्षदों ने ACS से लगाई गुहार