उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पहाड़ के मुद्दों पर 'गंभीर' तीरथ, कहा- पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा मेरी प्राथमिकता

ऋषिकेश पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में लगभग सभी जगह सड़कें पहुंच चुकी हैं. बावजूद इसके प्रदेश में पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है.  तीरथ सिंह  रावत ने कहा कि केद्र और राज्य सरकार इसके लिए भरसक कोशिश कर रही है.

ऋषिकेश पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

By

Published : Jun 6, 2019, 8:46 AM IST

ऋषिकेश: नवनिर्वाचित गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि उत्तराखंड में पलायन स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार एक बड़ी चुनौती है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वे लगातार इसके लिए सरकार प्रयासरत हैं. वहीं, उन्होंने कहा अगर उत्तराखंड में हिमाचल के पैटर्न पर कार्य किया जाए तो प्रदेश का समग्र विकास संभव हो पायेगा.

ऋषिकेश पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत
ऋषिकेश पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में लगभग सभी जगह सड़कें पहुंच चुकी हैं. बावजूद इसके प्रदेश में पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केद्र और राज्य सरकार इसके लिए भरसक कोशिश कर रही है. अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि पहाड़ों तक शिक्षा और रोजगार को पहुंचाना उनका सबसे पहला काम है और वे इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं.

पढ़ें-पढ़ें-Exclusive: अमेरिकी समय अनुसार सुबह 6. 45 पर प्रकाश पंत ने ली अंतिम सांस, परिवार ने फोन न करने की अपील की

प्रदेश में विकास कार्यों के बारे में बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड में भी हिमाचल पैटर्न लागू कर काम किया जाना चाहिए. जिसके बाद ही प्रदेश का विकास हो पाएगा.

पढ़ें-प्रकाश पंत के आखिरी शब्दों को याद कर रो पड़े CM त्रिवेंद्र सिंह रावत


बता दें कि उत्तराखंड में पलायन, स्वास्थ्य और शिक्षा ये तीनों बेहद गंभीर विषय हैं. राज्य का गठन को 19 साल बीत चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक कोई भी सरकार उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिक्षा और पलायन जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details