उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पहाड़ी व्यंजनों से किया जाएगा अधिकारियों का स्वागत, तीर्थनगरी में की गई विशेष व्यवस्थाएं - Assembly Speaker Prem Chandra Agarwal

देश के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आज से राजधानी में  शुरू हो गया है. यहां सभी पीठासीन अधिकारियों का पहुंचना भी जारी है. वहीं पीठासीन अधिकारियों के स्वागत के लिए उत्तराखंड सरकार विशेष तैयारियों में जुटी है.

special-arrangements-for-presiding-officers-conference
पहाड़ी व्यंजनों से किया जाएगा पीठासीन अधिकारियों का स्वागत

By

Published : Dec 17, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 5:03 PM IST

ऋषिकेश: राजधानीदेहरादून पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन के लिए खास तरह की तैयारियां की जा रही हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड आने वाले मेहमानों का स्वागत पहाड़ की संस्कृति और पहाड़ी व्यंजनों से किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां आने वाले मेहमानों को राफ्टिंग भी करवाई जाएगी.

पहाड़ी व्यंजनों से किया जाएगा पीठासीन अधिकारियों का स्वागत
देश के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आज से राजधानी में शुरू हो गया है. यहां सभी पीठासीन अधिकारियों का पहुंचना भी जारी है. वहीं पीठासीन अधिकारियों के स्वागत के लिए उत्तराखंड सरकार विशेष तैयारियों में जुटी है. देहरादून में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में उत्तराखंड के फोक डांस के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाएगा. वहीं उन्हें खाने में उत्तराखंड के व्यंजन परोसे जाएंगे. ये सम्मेलन 21 दिसंबर तक चलेगा.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चार दिनों तक होने वाले इस आयोजन के लिए ऋषिकेश में विशेष तैयारियां की गई हैं. 19 दिसंबर को सभी पीठासीन अधिकारी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचेंगे. जहां वे गंगा आरती में भाग लेंगे. इसके बाद सभी पीठासीन अधिकारियों का रात्रि भोजन भी ऋषिकेश में होगा. अगले दिन 20 दिसंबर को सुबह सभी पीठासीन अधिकारी राफ्टिंग का लुत्फ उठाएंगे.

Last Updated : Dec 17, 2019, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details