उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर कही ये बात

पुलवामा हमले के बाद देश में बने माहौल और पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर शिल्ला शेट्टी ने खुलकर बात की. शिल्पा ने कहा कि इन दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी खराब चल रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने दोनों देशों के बीच संबंधों पर बोलते हुए कहा कि वे सबसे पहले भारतीय हैं, जिस पर उन्हें गर्व है.

भारत-पाक को लेकर शिल्पा का बयान.

By

Published : Mar 5, 2019, 10:50 PM IST

ऋषिकेश: मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में शिरकत करने के लिए ऋषिकेश पंहुची. यहां शिल्पा शेट्टी ने योग साधकों को योग के नये-नये गुर सिखाए. योग के बारे में बोलते हुए शिल्पा ने कहा कि योग भारत से ज्यादा विदेशों में प्रचलित है. इस दौरान शिल्पा ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर युद्ध किसी भी देश के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है. शिल्पा ने कहा कि युद्ध किसी भी देश को कई साल पीछे ले जाता है.

भारत-पाक को लेकर शिल्पा का बयान.


पुलवामा हमले के बाद देश में बने माहौल और पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर शिल्ला शेट्टी ने खुलकर बात की. शिल्पा ने कहा कि इन दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी खराब चल रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने दोनों देशों के बीच संबंधों पर बोलते हुए कहा कि वे सबसे पहले भारतीय हैं, जिस पर उन्हें गर्व है.


युद्ध के बारे में जब शिल्पा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि युद्ध कभी किसी के लिए अच्छे दिन लेकर नहीं आता. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई भी देश नहीं चाहता कि युद्ध हो. शिल्पा ने कहा युद्ध का असर देश और उसकी जनता पर पड़ता है. उन्होंने कहा अगर किसी भी देश में युद्ध होता है तो देश कई साल पीछे चला जाता है. यही कारण है कि किसी भी देश में युद्ध नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details