उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में स्थापित हुई देश की पहली प्रयोगशाला, 90 प्रतिशत पशु होंगे गाभिन - ऋषिकेश में प्रयोगशाला

उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्या बन गया है जहां सेक्स सीमेन सॉर्टेड प्रयोगशाला खेला गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रयोगशाला का शुभारंभ किया.

क्स सीमेन सॉर्टेड प्रयोगशाला

By

Published : Mar 8, 2019, 3:32 AM IST

Updated : Mar 8, 2019, 7:06 AM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्या बन गया है जहां सेक्स सीमेन सॉर्टेड प्रयोगशाला खेला गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रयोगशाला का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले समय में पशुपालकों को इस प्रयोगशाला से काफी लाभ मिलेगा. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पशुपालन मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहीं.

उत्तराखंड में बना सेक्स सीमेन सॉर्टेड प्रयोगशाला

बता दें कि ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत सेक्स सार्टेड सीमन उत्पादन प्रयोगशाला खोला गया है. इस प्रयोगशाला का शुभारंभ करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस प्रयोगशाला को बनाने का उद्देश्य है की पशु पालक की इच्छा अनुसार उत्पादन किया जा सके. उन्होंने कहा कि अधिक दूध देने वाले पशुएं हमारे पास हो ताकि प्रदेश में दूध की मात्रा बढ़ सके. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला के खुलने के बाद अब नर पशुओं में कमी आएगी और वह क्रूरता का शिकार नहीं होंगे.

पढ़ें:अजय भट्ट बोले- एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले देश के साथ नहीं

वहीं पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस प्रयोगशाला से वर्गीकृत वीर्य का उत्पादन होगा जिससे 90 प्रतिशत मादा संतति ही पैदा होगी. मादा पशु पैदा होने से सड़क पर घूमने वाले आवारा नर पशुओं में भी कमी आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगा.

Last Updated : Mar 8, 2019, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details