ऋषिकेश:थाना मुनि की रेती क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. एक युवक और एक युवती घायल हैं. चारों लोग पावकी देवी क्षेत्र के रहने वाले हैं. कार सवार ये लोग शिवपुरी से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे. ब्रह्मपुरी के पास अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
थाना मुनि की रेती पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और खाई से निकालकर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया. हादसे में घायल हुए दोनों लोगों का का उपचार जारी है.
पुलिस का क्या कहना है:मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आज सुबह लगभग 11:30 बजे ऑल्टो UA07Y0229 शिवपुरी से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी. अचानक कार अनियंत्रित होकर ब्रह्मपुरी के करीब रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार में एक युवती वह तीन पुरुष सवार थे.
कार सवार लोगों के नाम: पुलिस ने हादसे का शिकार चारों लोगों के नाम इस प्रकार बताए हैं- घायलों में रीना पंवार (उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चमेली पावकी देवी, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल), विकास भट्ट (30 वर्ष निवासी पावकी देवी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल) शामिल हैं. मृतकों में रामदयाल (उम्र 56 वर्ष पुत्र बुद्धि दास ग्राम चमोल नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल) और संजीव सिंह सजवाण S/O रणवीर सिंह 40 वर्ष, निवासी पावकी देवी हैं.
ये भी पढ़ें:चंपावत में बारातियों की गाड़ी खाई में गिरने से 14 की मौत, PM मोदी ने जताया शोक, 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान
उत्तराखंड में आज हुए छह हादसे:ऋषिकेश के हादसे को मिलकर उत्तराखंड में आज कुल 6 सड़क हादसे हो चुके हैं. पहला हादसा देर रात चंपावत में हुआ. यहां 14 बारातियों की मौत हो चुकी है. दूसरा हादसा पौड़ी जिले के दुगड्डा में हुआ. यहां तीन शिक्षकों की मौत हुई. तीसरा हादसा नैनीताल के भीमताल में हुआ. यहां दिल्ली के 5 पर्यटक घायल हुए हैं. चौथा हादसा मसूरी में हुआ. यहां कार खाई में गिरने से दिल्ली के दो पर्यटक घायल हो गए. पांचवां हादसा बाजपुर में हुआ था. यहां पिता-पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी. छठवां हादसा मुनि की रेती में हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.