उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

Ground Report: गंगा में डूबे युवकों का अब तक नहीं लगा पता, Etv भारत ने गहराई से की पड़ताल - rishikesh

एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा में डूबे दो युवकों का लगातार सर्च अभियान जारी है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम भी एसडीआरएक के साथ मौजूद रही और लगातार रेस्क्यू के साथ ही गंगा में हो रहे हादसों की हकीकत जानने की कोशिश की.

गंगा में डूबे युवकों का अब तक नहीं लगा पता.

By

Published : Jun 29, 2019, 9:04 PM IST

ऋषिकेश: बीते रोज गुजरात से आए दो युवक गंगा में डूब गए थे. दोनों युवकों का सर्च अभियान दूसरे दिन भी एसडीआरएफ टीम ने जारी रखा. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम भी एसडीआरएक के साथ मौजूद रही और लगातार रेस्क्यू के साथ ही गंगा में हो रहे हादसों की हकीकत जानने की कोशिश की. ईटीवी भारत की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के इंचार्ज सचिन रावत ने अभियान से जुड़ी खास जानकारी दी.

गंगा में डूबे युवकों का अब तक नहीं लगा पता.

बता दें कि बीते शुक्रवार को राफ्टिंग के दौरान पैर फिसलने से गुजरात के दो युवक गंगा में डूब गए थे. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम शिवपुरी से लेकर बैराज जलाशय तक रेस्क्यू अभियान चला रही है. लेकिन अभी तक दोनों युवक लापता हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक

एसडीआरएफ टीम इंचार्ज सचिन रावत ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम गंगा में 20 किलोमीटर तक रेस्क्यू अभियान चला रही है. एसडीआरएफ की दो टीमें इस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं. एक टीम करंट वाटर में शिवपुरी से लेकर मुनी की रेती तक सर्च अभियान चला रही है. वहीं दूसरी बैराज जलाशय में तलाश कर रही है.

सचिन ने बताया कि आधुनिक उपकरणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, डाइविंग ड्रेस, जाल समेत अन्य उपकरण भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि गोताखोर भी लगातार पानी के अंदर दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

वहीं, सचिन ने कहा कि कल राफ्टिंग का अंतिम दिन है, ऐसे में कल के बाद किस तरह से रेस्क्यू किया जाएगा यह उनके उच्च अधिकारी निर्धारित करेंगे. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही आगे का अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details