ऋषिकेश: देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने वाले कुछ युवा 'जनता कर्फ्यू' के दिन ऋषिकेश पहुंचे. जहां कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इन सभी युवाओं को एम्स में स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. जहां स्क्रीनिंग के बाद इन युवाओं को घर जाने की इजाजत दे दी गई. ये सभी युवा कोरोना के कारण बीते कुछ समय से अपने-अपने होटलों में बंद थे.
उत्तराखंड के टिहरी , घनसाली, पौड़ी , श्रीनगर जैसे कई पहाड़ी क्षेत्रों के युवा अपनी आजीविका के लिए बाहरी राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं. देश में कोरोना वायरस के जारी की गई एडवाइडरी और खतरे को देखते हुए जगह-जगह पर होटल, मॉल, दुकानें बंद कर दी गई हैं. जिसके कारण ये युवा वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. रविवार को ऋषिकेश पहुंचे ऐसे ही कुछ युवाओं की एम्स में स्क्रीनिंग करवाई गई. जिसके बाद इन युवाओं को आगे जाने की इजाजत दी गई.
पढ़ें-कोरोना वायरस: तैयारियों के लेकर स्वास्थ्य विभाग की मॉक ड्रिल, चिकित्सकों में मचा हड़कंप