उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सतपाल महाराज के परिजनों को डिस्चार्ज के बाद दोबारा किया गया एम्स में भर्ती - सतपाल महाराज के परिजन दोबारा एम्स में एडमिट

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पांच परिजनों को एम्स ऋषिकेश से बीते सोमवार शाम डिस्चार्ज किए गए जाने के बाद आज फिर से एडमिट किया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार होम क्वारंटाइन की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते ऐसा किया गया है.

rishikesh news
सतपाल महाराज के पांच परिजन दोबारा एम्स में भर्ती.

By

Published : Jun 2, 2020, 3:49 PM IST

ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश से बीते सोमवार शाम डिस्चार्ज किए गए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पांच परिजनों को एम्स अस्पताल में दोबारा एडमिट किया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार होम क्वारंटाइन की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते ऐसा किया गया है.

सतपाल महाराज के परिजनों को डिस्चार्ज के बाद दोबारा किया गया एम्स में भर्ती.

बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिजनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री सहित एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. जिसके बाद अब सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन अब होम क्वारंटाइन की समुचित व्यवस्था न होने पर सभी को एम्स अस्पताल में दोबारा एडमिट किया गया है.

इसपर एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत के स्टाफ ऑफिसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि सोमवार शाम अस्पताल में भर्ती पर्यटन मंत्री के पांच परिजनों को एसिम्टमेटिक (जिस व्यक्ति में रोग के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हों) होने के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिवाइजड गाइड लाइन के मद्देनजर उनके होम कोरंटाइन की समुचित व्यवस्था में रहने की बात पर डिस्चार्ज कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें:सतपाल महाराज का गनर भी निकला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

इसके लिए परिजनों की ओर से एम्स प्रशासन से आग्रह किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद पता चला कि उनके घर पर परिजनों के होम क्वारंटाइन में रहने की समुचित सुविधाएं नहीं हैं. लिहाजा कोविड पॉजिटिव मरीजों की समुचित चिकित्सा और निगरानी के मद्देनजर सभी परिजनों को दोबारा अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है. जिससे संक्रमित परिजनों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. साथ ही अन्य कोई व्यक्ति भी उनके संपर्क में आकर संक्रमित नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details