उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ट्रैवल्स एजेंसियों पर सेल टैक्स की छापेमारी, GST में गड़बड़ियों को लेकर जुटाई जानकारी - सेल टैक्स की छापेमारी

ऋषिकेश में सेल टैक्स की टीम ने अलग-अलग ट्रैवल्स एजेंसियों पर छापेमारी की. जीएसटी बिल को लेकर ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद सेल टैक्स विभाग ने छापेमारी की है.

ट्रैवल्स व्यवसाइयों के खिलाफ सेल टैक्स की छापेमारी.

By

Published : Sep 12, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 5:01 PM IST

ऋषिकेश: ऑनलाइन शिकायत मिलने के बाद सेल टैक्स की टीम ने गुरुवार को अलग-अलग ट्रेवल्स व्यवसायियों के यहां छापेमारी की. सेल टैक्स की 6 अलग-अलग टीमों ने ट्रेवल्स व्यवसायियों के जीएसटी बिलों की जांच की. वहीं, सेल टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीर सिंह ने कहा कि सभी जगहों से पूछताछ कर दस्तावेज इकट्ठे किए जा रहे हैं. इन दस्तावेजों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ट्रैवल्स एजेंसियों के खिलाफ सेल टैक्स की छापेमारी.

दरअसल, जीएसटी बिल को लेकर ट्रेवल्स व्यवसायियों की शिकायत कई बार हो चुकी है. जिस कारण सेल टैक्स विभाग की टीम लगातार जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:धर्मनगरी में फॉरेन रिटर्न गणपति में लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता, ये है रोचक कहानी

वहीं, सेल टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर वीर सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले जीएसटी बिल को लेकर ऑनलाइन शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर सेल टैक्स विभाग की टीम ऋषिकेश पहुंची. जहां उन्होंने अलग-अलग ट्रेवल्स कारोबारियों के यहां छापेमारी कर जीएसटी बिल की जांच की.

वीर सिंह ने कहा कि ट्रेवल्स व्यवसायियों के यहां छापेमारी कर दस्तावेज इकट्ठे किए जा रहे हैं. इन दस्तावेजों की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेवल्स के कारोबारी ऐसे भी हैं, जोकि सिर्फ कागजों पर है. अस्थाई रूप से उनका कोई अता पता नहीं है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details