ऋषिकेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का भगवा धारी संतों को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद तीर्थनगरी के संतों में दिग्विजय सिंह के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. संतों का कहना है कि दिग्विजय सिंह अपने बयान को लेकर संतों से माफी मांगे. वहीं, कई संतों ने पलटवार करते हुए कहा कि कुत्ता भौंकते रहता है और हाथी चलता रहता है, इस तरह के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
दरअसल, भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भगवे वस्त्र में चूरन बेचने वाले बाबा महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दिग्विजय के इस बयान को लेकर तीर्थनगरी के संतों में खासा आक्रोश है. संतों ने कहा कि कांग्रेसी नेता दिग्विजय के इस बयान से संत समाज के लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है. भगवाधारी संत इस तरह के नहीं होते, अगर किसी संत ने गलत कार्य किया है तो उसको सजा मिलनी चाहिए.
पढ़ें:प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल