उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंडः ऋषिकेश में राम झूला पुल की सपोर्टिंग वायर टूटी, लोक निर्माण विभाग ने किया मरम्मत - ram jhoola

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल के बाद अब राम झूला पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है. राम झूला पुल का सपोर्टिंग वायर टूट गया है, जिसकी मरम्मत की जा रही है.

लोनक निर्माण विभाग ने ठीक की राम झूला पुल की टूटी वायर.

By

Published : Jul 27, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 11:56 PM IST

ऋषिकेश: राम झूला पुल पर अतिरिक्त भार पड़ने के करण शनिवार शाम पुल की सपोर्टिंग वायर टूट गई. जिससे कांवड़ियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को काबू कर धीरे-धीरे लोगों को पुल पार कराया. वहीं, पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग मौके पर पहुंची और टूटी वायर की मरम्मत की. जिसके बाद पुल को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया.

लोनक निर्माण विभाग ने ठीक की राम झूला पुल की टूटी वायर.

बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही राम झूला पुल की मरम्मत के लिए शासन-प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी थी. बावजूद इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिलके चलते राम झूला पुल की सपोर्टिंग वायर कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें:यमुनोत्री हाईवे पर सड़क टूटने से नदी में गिरी पोकलैंड मशीन, चालक की मौत

वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रूपेश भट्ट ने कहा कि राम झूला पुल की तीन सपोर्टिंग वायर टूटी हुई थी. जिसे मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है, अब पुल पर आवाजाही की जा सकती है.

इस दौरान मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी जोधा राम जोशी ने कहा कि तार टूटने की वजह से यात्रा में थोड़ी दिक्कत हुई थी. लेकिन अब फिर से यात्रा को सुचारू कर दिया गया है. सभी कांवड़ियों को राम झूला पुल से भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jul 27, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details