उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बिना रजिस्ट्रेशन फेरी वालों पर पुलिस की नकेल, 32 के खिलाफ की कार्रवाई - फेरी वाले

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के फेरी लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन फेरी लगाने वाले 32 लोगों को पकड़ा है.

पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन 32 फेरी वाले पकड़े

By

Published : Feb 26, 2019, 3:12 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी व आसपास के इलाकों में बिना सत्यापान के फेरी लगाने वालों पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 32 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस के इस अभियान से फेरी लगाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन 32 फेरी वाले पकड़े

पढ़ें-उत्तराखंड के खेल मंत्री की पाकिस्तान पर तल्ख टिप्पणी, बोले- अब नहीं बख्शे जाएंगे हमलावर

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के फेरी लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन फेरी लगाने वाले 32 लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

मनोज नैनवाल का कहना है कि फेरी के बहाने चोर रेकी करने का भी काम करते हैं. इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस अब ये अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details