उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सीडीएस बिपिन रावत की याद में ऋषिकेश में बनेगा स्मृति द्वार, मेयर अनिता ने किया शिलान्यास - प्रथम सीडीएस शहीद बिपिन रावत

आज सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर ऋषिकेश में स्मृति द्वार का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया. भारी बारिश के बीच भी ऋषिकेश के नागरिकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह था. जब ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने सीडीएस बिपिन रावत स्मृति द्वार का भूमि पूजन और शिलान्यास किया तो इलाका बिपिन रावत अमर रहें के जयकारों से गूंज उठा.

CDS Bipin Rawat Memorial Gate
बिपिन रावत स्मृति द्वार

By

Published : Jan 8, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 2:29 PM IST

ऋषिकेश: भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस शहीद बिपिन रावत की स्मृति में नगर निगम स्मृति द्वार बनवा रहा है. आज भारी बारिश के बीच स्मृति द्वार का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया. ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस दौरान स्मृति द्वार स्थल बिपिन रावत अमर रहें के नारों से गूंजता रहा.
शनिवार को मौसम के खलल के बावजूद अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार ऋषिकेश आईडीपीएल गेट हनुमान मंदिर के निकट महापौर ने सीडीएस बिपिन रावत की याद में बनने वाले स्मृति द्वार का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सीडीएस शहीद बिपिन रावत भले ही आज हमारे बीच नही हैं, पर वे भारत के हर नागरिक के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे.

बिपिन रावत स्मृति द्वार का शिलान्यास

ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि राष्ट्र के प्रति सीडीएस बिपिन रावत के योगदान को देश के लोग कभी भुला नहीं पाएंगे. उनकी यादें हमेशा राष्ट्र एवं देश के वीर सैनिकों का मार्गदर्शन करते रहेगीं. महापौर ने कहा कि चीन और पाकिस्‍तान जैसे नापाक इरादे वाले पड़ोसियों से देश की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती के बीच भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक भरोसे का नाम रहे हैं. कम समय में ही उन्‍होंने भारत की सैन्‍य तैयारियों को दुश्‍मनों से मुकाबले के लिए नई बुलंदियों पर पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: सीडीएस बिपिन रावत के नाम समर्पित स्टेडियम, 8 जनवरी को सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

महापौर अनिता ममगाईं ने बताया कि उनकी याद में बनने वाला स्मृति द्वार पूरी भव्यता के साथ बनाया जायेगा. इस द्वार में उनकी शख्सियत की झलकियों को उनके चित्रों के माध्यम से दर्शाया जायेगा. ताकि यहां से गुजरने वाला हर शख्स देश के महान सपूत उत्तराखंड के गौरव शहीद सीडीएस बिपिन रावत से प्रेरणा ले सके.

Last Updated : Jan 8, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details