ऋषिकेश:राजकीय चिकित्सालय में एक डेंगू पीड़ित के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. पीड़ित डेंगू का इलाज कराने के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती हुआ था, जहां जांच के बाद मरीज की प्लेटलेट 10 हजार निकली. इसके बाद डेंगू मरीज ने बाहर के एक निजी पैथोलॉजी में दोबारा जांच करवाई, जहां की रिपोर्ट में 64 हजार प्लेटलेट निकली. पीड़ित के परिजन इसे निजी अस्पताल में रेफर का खेल बता रहे हैं.
राजकीय चिकित्सालय की ओर से जांच रिपोर्ट में हुई इस लापरवाही पर तीमारदारों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान नगर पालिका मुनि की रेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी भी मौके पर मौजूद रहे. साथ ही सीएमएस एन.एस. तोमर से लापरवाही के मामले में पूछताछ की.