ऋषिकेश:देहरादून की रायवाला पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए रायवाला थाना क्षेत्र के कई इलाकों में सत्यापन का अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान कई किरायेदारों के सत्यापन नहीं पाए गए, जिस पर पुलिस ने उनका चालान किया और सख्त हिदायत दी.
रविवार को रायवाला पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पूरे क्षेत्र में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया. पुलिस के द्वारा छिद्दरवाला के आशा प्लॉट, साहब नगर और पोस्ट ऑफिस वाली गली में किराए पर रहने वाल लोगों का सत्यापन किया. इस अभियान में 12 लोग बिना पुलिस सत्यापन किराए पर रहते हुए पाए गए. पुलिस ने इनके मकान मालिकों पर 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया साथ ही मकान मालिकों को सख्त हिदायत भी दी.