उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आंधी के चलते रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, जम्मू तवी एक्सप्रेस दो घंटे लेट, यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी - Jammu Tawi Express for 2 hours

वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पास रेलने लाइन पर पेड़ गिरने से इस रूट की रेल यात्राएं कई घंटों तक बाधित रही. जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ट्रेन का इंतजार करते यात्री.

By

Published : Jun 12, 2019, 7:48 PM IST

ऋषिकेश: बुधवार सुबह तेज हवा के चलते वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पास रेलने लाइन पर एक पेड़ गिर गया. लाइन पर पेड़ गिरने से इस रूट की रेल यात्राएं कई घंटों तक बाधित रही. जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आंधी के चलते रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़.

बता दें कि तेज हवाओं और बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई. लेकिन रेल लाइन पर पेड़ गिरने से ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से जम्मू तवी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट हुई. वहीं, बाड़मेर एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक रायवाला ट्रैक में ही खड़ी रही. साथ ही बताया कि अब यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details