ऋषिकेशःतीर्थनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार की सुबह से ही दो अलग- अलग प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इससे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हैं, छापेमारी देर शाम तक चलने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार जिन व्यापारियों के तीर्थ नगरी ऋषिकेश में दो अलग- अलग प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा. उनमें एक कपड़े की दुकान भी है जबकि दूसरे का जूते का शोरूम है.
ऋषिकेश: आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप, 2 प्रतिष्ठानों में कार्रवाई - उत्तराखंड न्यूज
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में दो अलग- अलग प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा. उनमें एक कपड़े की दुकान भी है जबकि दूसरे का जूते का शोरूम है.
आयकर विभाग की छापेमारी
यह दोनों व्यापारी बिल्डर भी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अभी अन्य दो स्थानों पर और छापेमारी जारी है.आयकर विभाग की टीम आज सुबह से ही दो अलग-अलग व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर दस्तावेज खंगालने में जुटी है. विभाग की टीम ने एक साथ दोनों व्यापारियों के यहां छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से यह दोनों व्यापारी आयकर विभाग की रडार पर थे. अब आयकर विभाग की छापेमारी के बाद ऋषिकेश के बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है.