ऋषिकेश:टिहरी के घनसाली क्षेत्र से 2 दिन पहले लापता हुई महिला का पर्स गुरुवार को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर मिला है. बैग के अंदर एक डायरी भी मिली है, जिसमें महिला द्वारा गृह क्लेश का जिक्र किया गया है. पुलिस महिला के गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जता रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह त्रिवेणी घाट पर पुलिस को एक संदिग्ध महिला का पर्स मिला. पर्स की तलाशी की गई तो अंदर एक डायरी मिली, जिसमें एक महिला द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न की बातें लिखी थी. पुलिस ने डायरी के आधार पर घनसाली पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि एक महिला 2 दिन से घर से लापता है.
वहीं, बैग मिलने की सूचना पर महिला के परिजन भी त्रिवेणी घाट पहुंच चुके हैं. पुलिस ने भी मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है. फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई खास जानकारी पुलिस के पास नहीं है. प्रथम दृष्टया पुलिस महिला के गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जता रही है. SDRF और जल पुलिस के जवान महिला को गंगा में तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन के दिन ही 'यमदूत' ने थामा हाथ, बर्थडे ब्वॉय सहित दो की ऐसे हुई मौत