ऋषिकेश:ढालवाला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 7 वर्षों से फर्जीवाड़े के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर को जल्द कार्रवाई के आदेश दिए थे.
सात साल से फरार अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे बता दें कि आरोपी अजय सिंह कई लोगों से फ्रॉड करके देहरादून में चार जगहों पर अपना पता बदल चुका है और पिछले 6 माह से ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर में गुपचुप तरीके से रह रहा था. न्यायालय द्वारा कई बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद भी आरोपी अजय सिंह अपना पता चेंज करने के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था.
आरोपी अजय सिंह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्रवाई के उपरांत न्यायालय ऋषिकेश में पेश किया गया. वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि वारंटी अजय सिंह के खिलाफ न्यायालय ऋषिकेश में 138 एन आई एक्ट के मामले में मुकदमा विचाराधीन है.
इसे भी पढ़ेंः माननीयों की सुरक्षित हवाई यात्रा को लेकर सरकार चिंतित, पर हवा में निजी कंपनियों के भरोसे आम
वहीं, चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अभी तक 5 वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक अन्य वारंटी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.