उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना: स्टाफ की कमी से जूझ रही पीएनबी शाखा, ग्राहक परेशान - पंजाब नेशनल बैंक न्यूज ऋषिकेश

कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पंजाब नेशनल बैंक में कार्य ढंग से सुचारू नहीं हो पा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

rishikesh
स्टाफ की कमी से जूझ रही पीएनबी शाखा

By

Published : Apr 30, 2021, 8:38 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 1:34 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना महामारी के बीच पंजाब नेशनल बैंक की हरिद्वार रोड स्थित मुख्य शाखा स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि बैंक के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे स्टाफ की कमी देखने को मिल रही है.

स्टाफ की कमी से जूझ रही पीएनबी शाखा, ग्राहक परेशान
ऐसे में बैंक तो खुला है, लेकिन मुख्य गेट पर बैंक के अंदर नहीं आने को लेकर एक नोटिस चस्पा किया गया है. जिससे बैंक आने वाले लोगों को बैंकिंग से संबंधित काम निपटाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक में स्टाफ की कमी का आलम यह है कि एक कर्मचारी भी ऑफिस में नहीं दिखाई दिया. यहां तक कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से उच्च अधिकारी के बारे में पूछा गया, तो उसने भी जानकारी से इंकार कर दिया.

पढ़ें:कोरोनेशन हॉस्पिटल में बिजली गुल, दो घंटे तक सांसत में मरीजों की जान

मामले में सर्किल हेड वाई एस राजपूत ने कर्मचारियों के बीमार होने की पुष्टि की है. उनका दावा है कि जल्द ही बैंक में स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Apr 30, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details