ऋषिकेश:अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर परमार्थ निकेतन ने जल संरक्षण और शांति स्थापना के लिए रैली निकाली. जिसमें जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती के मार्गदर्शन में परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमार, एनएसएस के छात्र, विश्व के अलग-अलग देशों से आए जल विशेषज्ञ, पर्यावरण प्रेमी और देश-विदेश से आए पर्यटक भी शामिल हुए.
परमार्थ निकेतन परिवार ने वैश्विक शांति की स्थापना और जल संरक्षण के लिए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. वक्ताओं ने आपसी कलह को छोड़कर सर्वत्र शांति स्थापित करने, जल संरक्षण व पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की.
पढ़ें:जानें गांधी जी का रामगढ़ कनेक्शन
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वैश्विक शांति बनाए रखने के लिए जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित रखना जरूरी है. विश्व के सभी राष्ट्रों को आंतरिक झगड़ों से हटकर जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण को कम करने पर ध्यान देना चाहिए.
वहीं, जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि शांति की स्थापना का तात्पर्य हमारे हृदय में, हमारे शब्दों में, हमारे कार्य में, हमारे परिवार में शांति स्थापित करना है. जब तक समुदाय, समाज, राष्ट्र, विश्व और धरा पर शांति की स्थापना नहीं हो जाती तब तक उसका प्रभाव धरती पर रहने वाले लोगों पर नहीं होगा.
साध्वी भगवती सरस्वती ने परमार्थ गंगा तट पर मौजूद छात्रों और श्रद्धालुओं को जल संरक्षण और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया. वहीं, इस मौके पर जल के प्रति जागरूकता के लिए पपेट शो का आयोजन किया गया.