उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेशः खोखा हटाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, एक घायल - ऋषिकेश पुलिस

ऋषिकेश में खोखा हटाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दे दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि हमला धारदार हथियार से नहीं किया गया है.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक घायल.

By

Published : Sep 23, 2019, 11:25 PM IST

ऋषिकेश:पुराना टिहरी बस स्टैंड के पास खोखा हटाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक युवक ने दूसरे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों का कहना है कि हमलावर ने धारदार हथियार से कई हमले किए हैं. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी धारदार हथियार से हमला होने की बात से इनकार कर रहे हैं.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल.

बता दें कि ऋषिकेश के पुराना टिहरी बस स्टैंड के पास एक खोखे को लेकर आपसी कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि पवन नाम के एक युवक ने नटवर नाम के व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें नटवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां नटवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया गया.

पढ़ें:नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण की कोशिश, ऐसे बची युवती

वहीं, ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि हमला किसी धारदार हथियार से नहीं बल्कि टायर खोलने वाले किसी उपकरण से किया गया है. साथ ही कहा कि हमलावर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

उधर, नटवर के भाई अनिल ने कहा कि कहासुनी को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें पवन जाटव नाम के युवक ने उनके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अनिल ने कहा कि अभी उनके भाई नटवर का उपचार एम्स में चल रहा है. ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details