ऋषिकेश:पुराना टिहरी बस स्टैंड के पास खोखा हटाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक युवक ने दूसरे व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों का कहना है कि हमलावर ने धारदार हथियार से कई हमले किए हैं. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी धारदार हथियार से हमला होने की बात से इनकार कर रहे हैं.
बता दें कि ऋषिकेश के पुराना टिहरी बस स्टैंड के पास एक खोखे को लेकर आपसी कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि पवन नाम के एक युवक ने नटवर नाम के व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें नटवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां नटवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया गया.