उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

एनजीटी  के चेयरमैन ने जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, नियमों को लेकर हुई चर्चा - NGT rules

एनजीटी के चेयरमैन यूसी ध्यानी ने  टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने एनजीटी के नियमों का पालन सख्ती से कराए जाने के मुद्दे को लेकर गहन चर्चा की.

जिलाधिकारियों के साथ बैठक करते एनजीटी के चेयरमैन यूसी ध्यानी.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:55 PM IST

ऋषिकेश: हाई कोर्ट के पूर्व रिटायर्ड जज और एनजीटी के चेयरमैन यूसी ध्यानी ने टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एनजीटी के नियमों का पालन सख्ती से कराए जाने को लेकर गहन चर्चा की.

जानकारी देते एनजीटी के चेयरमैन यूसी ध्यानी.

बता दें कि वन विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने एनजीटी के नियमों का पालन कराने के लिए गहन विचार-विमर्श किया. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम जन जागरुकता अभियान चलाकर एनजीटी के नियमों का पालन कराने के प्रयास किए जाएंगे. जिसके बाद नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकारी बाध्य होंगे.

बैठक में शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि सरकार ऋषिकेश को देश के टॉप 5 शहरों में रखना चाहती है. जिसके लिए ऋषिकेश का विकास किया जाना बहुत जरूरी है. साथ ही बताया कि योजना के तहत ऋषिकेश को डेवलप करने की दिशा में विचार किए जा रहे हैं. जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर वर्ल्ड बैंक को भेजा गया है.

ये भी पढ़े:होटल में फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव पर सहमति मिल जाएगी तो ऋषिकेश की सड़कें, ट्रैफिक व्यवस्था, पीने का पानी सीवर लाइन और मूलभूत सुविधाओं को मेंटेन करने के लिए मास्टर प्लान लागू किया जाएगा. जिससे शहर में व्यवस्थाओं का स्तर देश में पहले नंबर पर हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details