उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश के हरिपुर में पहली बार हुआ गेंद मेला, नरेंद्र क्लब ने मारी बाजी - हरिपुर गेंद मेला

हरिपुर कला क्षेत्र में प्रथम बार गेंद मेले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऋषिकेश के हरिपुर में पहली बार आयोजित गेंद मेले में नरेंद्र क्लब विजयी रहा.

Ball fair
गेंद मेला

By

Published : Jan 15, 2021, 12:23 PM IST

ऋषिकेश: उत्थान सेवा समिति हरिपुर कला द्वारा किए गए प्रथम गेंद मेला कार्यक्रम का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. राजे सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल एवं समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर दीपक जुगलान ने बताया कि समिति द्वारा प्रथम बार हरिपुर कला में गिन्दी कौथिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कौथिक में रस्साकशी प्रतियोगिता एवं पतंगबाजी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के डॉ. राजे सिंह नेगी ने बताया कि पौराणिक मेला हमारी लोक संस्कृति की पहचान है, जिसे बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.

पढ़ें: प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दी बधाई

नेगी ने कहा कि अब तक यह मेला पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की थलनदी में उदयपुर एवं अजमेर पट्टी के लोगों के बीच होता था. गिन्दी कौथिक का मैच नरेंद्र क्लब और उत्थान क्लब के बीच हुआ, जिसमें नरेंद्र क्लब ने बाजी मारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details