ऋषिकेश: नगर पंचायत स्वर्गाश्रम प्रशासन कोरोना महामारी के बीच स्थानीय नागरिकों को राहत देने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चलाने में जुटा है.रोजाना निकाय के पर्यावरण मित्र नागरिकों के घरों के साथ ही धर्मस्थलों को भी सैनिटाइज कर रहे हैं.
बीते दिन नगर क्षेत्र में नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों की टीम ने व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों तक लोगों के घरों को सैनिटाइज किया. धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करते हुए लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया.