उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ने में मदद करेगा योग, पालिकाध्यक्ष ने की शुरुआत - कोरोना योद्धा

कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना योद्धा अपनी भूमिका बढ़-चढ़ कर निभा रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं को मेहनत के बीच फिट रखने के लिए पालिकाध्यक्ष योगाभ्यास की शुरुआत करवाने जा रहे हैं.

rishikesh news
योगाभ्यास की शुरुआत.

By

Published : May 26, 2020, 11:32 AM IST

ऋषिकेश: कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना योद्धा अपनी भूमिका बढ़-चढ़ कर निभा रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं को मेहनत के बीच फिट रखने के लिए पालिकाध्यक्ष ने एक नई शुरुआत करने की बात कही है. अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिसकर्मियों और पालिकाकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुनि की रेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी अपने पालिका क्षेत्र में योगाभ्यास की शुरुआत करवाने जा रहे हैं. इसके लिए पालिकाध्यक्ष ने योगाचार्य को अपने पालिका क्षेत्र में आमंत्रित करने की बात कही है.

योगाभ्यास की शुरुआत.

यह भी पढ़ें:800 वर्षों में पहली बार गरीब नवाज की दरगाह में नहीं हुई ईद की नमाज

कोरोना महामारी के दौरान लगातार डॉक्टर, पुलिसकर्मी और पालिकाकर्मी कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना कर्मवीरों को बीमारी से बचाव के दौरान संक्रमण का खतरा कम हो और वे स्वस्थ रहें इसके लिए मुनि की रेती नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी अपने पालिका क्षेत्र में योगाभ्यास करवाने की तैयारी में हैं. इससे कोरोना से इस जंग में काम करने वाले कर्मवीरों का स्वास्थ्य बेहतर रह सके. साथ ही इम्यून सिस्टम मजबूत रहे. पालिकाध्यक्ष ने योगाभ्यास के लिए योगाचार्य को आमंत्रित किया है.

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बन पाई है. इसको देखते हुए योग ही इस समय ऐसा साधन है, जिससे शरीर स्वस्थ रह सकता है. इसके लिए योग शिविर लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details