उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बिना मास्क के निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त, खुद ही नियमों बताया धता - बिना मास्क के निरीक्षण कर रहे अधिकारी

ऋषिकेश में आज नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल बीस बीघा में निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्हें बिना मास्क के देखा गया. इस तरह के लापरवाह अधिकारी पर प्रशासन की क्या कार्रवाई होती है, ये देखने वाली बात होगी.

rishikesh news
बिना मास्क के चलते हैं ऋषिकेश नगर आयुक्त.

By

Published : Jul 23, 2020, 8:10 PM IST

ऋषिकेश:जनता को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारी ही अब नियमों को अनदेखा कर रहे हैं. गौर हो कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार ने मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य कर दिया है, लेकिन आज ऋषिकेश नगर आयुक्त बिना मास्क के ही सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण करते नजर आए. ऐसे में ये देखना होगा कि आम लोगों पर कार्रवाई कर रहा प्रशासन इस तरह के लापरवाह अधिकारी के उल्लंघन से कैसे निपटता है.

बिना मास्क के चलते हैं ऋषिकेश नगर आयुक्त.

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने सभी के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही इसमें उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान बनाया गया है. प्रशासन भी बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए चालान की कार्रवाई कर रहा है. वहीं, ताजा मामला ऋषिकेश का है जो एक जिम्मेदार अधिकारी से जुड़ा है. जिसने सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना: टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300

ऋषिकेश नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल जो आज बीस बीघा में निरीक्षण करने के लिए पंहुचे थे, लेकिन वे सार्वजनिक स्थान पर भी बिना मास्क के ही लोगों के बीच पहुंचे. ऐसा नहीं देखा गया की उन्होंने मास्क मुंह से नीचे किया हो, बल्कि उन्होंने मास्क प्रयोग ही नहीं किया. जबकि, उनके आस-पास के सभी लोगों ने मास्क पहन रखा था. वहीं, इस बारे में उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त से मास्क न पहलनने का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. गौरतलब है कि एक आम आदमी अगर मास्क नहीं पहनता है, तो उसका 100 रुपये से 5 हजार तक का चालान का प्रावधान है. ऐसे में जब एक जिम्मेदार अधिकारी नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है, ये देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details