उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में मुनि की रेती नगर पालिका बनी नंबर वन - Municipal ki Reti Municipality in the first position in the Cleanliness Survey

स्वच्छता सर्वेक्षण में मुनि की रेती नगर पालिका देशभर में पहले पायदान पर रही है. ये सर्वे केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्रालय की ओर से किया गया था.

municipal-ki-reti-municipality-in-the-first-position-in-the-cleanliness-survey
पहले पायदान पर रही मुनि की रेती नगर पालिका

By

Published : Jan 3, 2020, 8:14 PM IST

ऋषिकेश: केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्रालय की ओर से किये गये स्वच्छता सर्वे में मुनि की रेती नगर पालिका को देश भर की सबसे स्वच्छ नगर पालिका घोषित किया गया है. सर्वे के अनुसार नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ने ओडीएफ प्लस की श्रेणी में ये स्थान पाया है. घोषणा के बाद से ही मुनि की रेती नगर पालिका में जश्न का माहौल है.

मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि हाल में ही स्वच्छ भारत मिशन की दूसरी तिमाही के सर्वे में मुनि की रेती ने पच्चीस हजार से कम की आबादी वाले शहरों में पहले स्थान हासिल किया था. उन्होंने कहा नगर पालिका मुनि की रेती स्वच्छता की दिशा में लगातार आगे बढ़कर काम कर रही है. नगर पालिका ने सभी 11 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू किया है. इसके साथ ही सभी वार्डों में सोर्स सेग्रीगेशन का कार्य भी शुरू किया गया है. पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पालिका परिषद का लक्ष्य शहर को कूड़ादान मुक्त शहर बनाना है.

स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में मुनि की रेती ने पाया पहला स्थान.

पढ़ें-उधमसिंह नगरः अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत

नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता कार्यों के लिए पालिका ने 3.67 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की है. जिसे शासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया. नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया की सभी लोगों के सहयोग से ये कीर्तिमान हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि पालिका में रहने वाली जनता ने स्वच्छता को लेकर भरपूर सहयोग दिया है. इसके अलावा मुनि की रेती क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों के सहयोग को पालिका अध्यक्ष ने सराहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details