ऋषिकेश: केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्रालय की ओर से किये गये स्वच्छता सर्वे में मुनि की रेती नगर पालिका को देश भर की सबसे स्वच्छ नगर पालिका घोषित किया गया है. सर्वे के अनुसार नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ने ओडीएफ प्लस की श्रेणी में ये स्थान पाया है. घोषणा के बाद से ही मुनि की रेती नगर पालिका में जश्न का माहौल है.
मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि हाल में ही स्वच्छ भारत मिशन की दूसरी तिमाही के सर्वे में मुनि की रेती ने पच्चीस हजार से कम की आबादी वाले शहरों में पहले स्थान हासिल किया था. उन्होंने कहा नगर पालिका मुनि की रेती स्वच्छता की दिशा में लगातार आगे बढ़कर काम कर रही है. नगर पालिका ने सभी 11 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू किया है. इसके साथ ही सभी वार्डों में सोर्स सेग्रीगेशन का कार्य भी शुरू किया गया है. पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पालिका परिषद का लक्ष्य शहर को कूड़ादान मुक्त शहर बनाना है.