उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

स्वामी प्रसाद को साक्षी महाराज ने बताया स्वार्थी, कहा- राजनीतिक जमीन खिसकी इसलिए भागे, धर्म संसद पर भी कही बड़ी बात - उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज

इन दिनों उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सरकार में मंत्री पद छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने कहा कि इन नेताओं के पैरों तले से राजनीतिक जमीन खिसक रही है. इसलिए स्वार्थ पूर्ति के लिए वो भाग रहे हैं. दरअसल कल ही यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ी है.

Swami Prasad Maurya Selfish
मौर्य पर साक्षी का बयान

By

Published : Jan 12, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 6:07 PM IST

ऋषिकेश:उत्तर प्रदेश में भाजपा छोड़ने वाले विधायकों को लेकर पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है. साक्षी महाराज का कहना है कि जो विधायक भाजपा को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं, उनके पैरों तले से राजनीति की जमीन खिसक रही है. अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को भाजपा में काम करना पड़ रहा है, जो उन्हें रास नहीं आ रहा. इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार धर्म संसद में दिये गए भाषणों को लेकर संतों पर दर्ज एफआईआर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज बुधवार की सुबह अपने जन्मदिन के मौके पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे. साक्षी महाराज के ऋषिकेश पहुंचने की सूचना पर उनके सैकड़ों समर्थक रेलवे रोड स्थित एक आश्रम में पहुंच गए. इस मौके पर साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि भाजपा केवल राज शाही के लिए किसी को टिकट देकर विधायक और सांसद बनने की जिम्मेदारी नहीं देती.

मौर्य पर साक्षी का बयान

साक्षी महाराज ने कहा कि जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायक या सांसद को जनहित और पार्टी हित में काम करना पड़ता है. जो विधायक काम नहीं करता पार्टी उस से काम लेना जानती है. ऐसे में कुछ विधायकों को भाजपा की यह नीति समझ नहीं आ रही. इसलिए वह गलत बयान देकर भाजपा से कन्नी काट रहे हैं. इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार ने जो जनहित से जुड़े कार्य किए हैं उसे जनता भुला नहीं सकती.

ये भी पढ़ें: Hate Speech Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

साक्षी महाराज ने बताया कि जो भाजपा का नेता है वह संघ से जुड़ा है. संघ से जुड़ा नेता कभी दलबदल नहीं करता. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा 350 सीटों पर विजय दर्ज कर फिर से बहुमत की सरकार बनाएगी. आज साक्षी महाराज का जन्मदिन है. साक्षी महाराज ने आज अपने जीवन के 66 साल पूरे कर लिये हैं. आज साक्षी महाराज ने 67वें साल में प्रवेश कर लिया है. अपने जन्मदिन के मौके पर वो संत नगरी ऋषिकेश आए हुए हैं.

संतों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की सिफारिश:वहीं, हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच पर संतों पर हुए मुकदमे की साक्षी महाराज ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि संतों पर मुकदमा नहीं होना चाहिए, क्योंकि संत की भाषा आकर्षक हो सकती है लेकिन संत हिंसक नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि वो केंद्र और राज्य सरकार से मिलकर मुकदमे वापस लेने की सिफारिश करेंगे.

Last Updated : Jan 12, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details