उत्तराखंड

uttarakhand

DRM ने किया योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, जल्द स्थापित होगी GRP चौकी

By

Published : Aug 29, 2021, 4:06 PM IST

मुरादाबाद डीआरएम अजय नंदन ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्टेशन पर स्थाई GRP चौकी स्थापित की जाएगी.

rishikesh
ऋषिकेश

ऋषिकेश:मुरादाबाद डीआरएम का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे अजय नंदन ने योग नगरी रेलवे स्टेशन और ऋषिकेश के पुराना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

रविवार को डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. दौरे के दौरान उन्होंने स्टेशन पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया और पुराने ऋषिकेश स्टेशन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए. डीआरएम ने कहा कि उनका यह रूटीन निरीक्षण है और यह लगातार जारी रहेगा. वहीं, योग नगरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी न होने की बात पर उन्होंने कहा कि जल्द ही जीआरपी की स्थाई चौकी बनाई जाएगी, फिलहाल अस्थाई व्यवस्था कर दी गई है.

DRM ने किया योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंः ऊर्जा निगम में निदेशक के हंगामे से मचा हड़कंप, IAS दीपक रावत तक पहुंचा मामला

इसके अलावा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था ना होने की वजह से हो रही दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में जल्द ही कैंटीन खोली जाएगी. फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण कैंटीन नहीं खोली गई है. इसके साथ ही योग नगरी रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों को भी जल्द शुरू करने के उन्होंने संकेत दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details