ऋषिकेश:मुरादाबाद डीआरएम का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे अजय नंदन ने योग नगरी रेलवे स्टेशन और ऋषिकेश के पुराना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
रविवार को डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे. दौरे के दौरान उन्होंने स्टेशन पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया और पुराने ऋषिकेश स्टेशन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए. डीआरएम ने कहा कि उनका यह रूटीन निरीक्षण है और यह लगातार जारी रहेगा. वहीं, योग नगरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी न होने की बात पर उन्होंने कहा कि जल्द ही जीआरपी की स्थाई चौकी बनाई जाएगी, फिलहाल अस्थाई व्यवस्था कर दी गई है.